Story Content
मेष
सोमवार आपके लिए विशेष रूप से अच्छा है. किसी प्रकार की पेमेंट के लेन देन में सावधानी बरतें. आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. आपको अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की जरूरत है. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है.
वृष
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा.आज यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित कानूनी विवाद चल रहा है, तो उसमें आज दोपहर बाद आपको सफलता मिल सकती है, जिससे आपके संपत्ति में भी इजाफा होगा.
मिथुन
आज के दिन किस्मत आपके साथ है.परिवार के साथ आप अच्छा वक्त बिताएंगे.इस राशि के जो लोग सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उन्हें आज तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे.स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा.आज आपको कार्यों में सफलता हासिल होगी.रूके हुए काम को पूरा करने में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.
कर्क
आज के दिन का समय जोखिम भरा है. परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेंगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम एवं व्यवसाय की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें-आज के दिन वाहन तेज ना चलाएं.
सिंह
मीडिया व फ़िल्म जॉब से सम्बद्ध जातकों के कॅरियर में सफलता की प्राप्ति होगी.सूर्य इसी राशि से द्वितीय व चन्द्रमा अष्टम है.राजनीति से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे.गुरु व चन्द्रमा गोचर का लाभ मिलेगा.पिता का आशीर्वाद लें.बैगनी व हरा रंग शुभ है।
कन्या
ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है.आप अपने काम में नए प्रयोग करने में सफल हो सकते हैं.आपके लिए दिन ठीक है.आज आप जो कुछ भी सोचेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है.अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे.जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत होगा.पार्टनर को भी फायदा होगा।
तुला
आपके लिए सोमवार बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में कुछ नए परिवर्तनों से सकारात्मक माहौल बनेगा. व्यापार के क्षेत्र में दूसरे लोगों से संपर्क करना आपके लिए फायदेमंद होगा. वैवाहिक चर्चाओं में सफलता मिलेगी. बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें.
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए काफी मजबूत रहने वाला है.आज आपका यदि किसी से कोई वाद-विवाद पनपे,तो उसमें आपके परिवार के सदस्य आपका पूरा साथ देंगे.विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों के साथ की आवश्यकता होगी.आज परिवार के लोग आपके किसी खास काम मे मदद भी करेंगे.
धनु
आज आपका दिन सामान्य रहेगा.ऑफिस में रूके हुए काम सीनियर्स की मदद से पूरे होगे.बिल्डर्स को अचानक धन लाभ होगा.आज आय के नये रास्ते नजर आयेंगे.परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जायेंगे.दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आयेगी.आज आपके भौतिक सुखों में बढ़ोतरी होगी.आज वाहन चलते वक्त सावधानी वरतने की जरुरत है.
मकर
आज के दिन आपके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. भाग्यवश कुछ काम बनेंगे. धन की आवक बढ़ेगी. राज सत्ता पक्ष का आपको सहयोग मिलेगा. क्या न करें-आज पूंजी का निवेश ना करें.
कुम्भ
आज गुरु इसी राशि में व चन्द्रमा इसी राशि से द्वितीय है.द्वादश शनि जॉब में लाभ प्रदान कर सकते हैं.धन प्राप्ति के लिए आज का दिन सुखद रहेगा.नारंगी व बैगनी रंग शुभ है.गेंहू का दान करें.शनि के बीज मंत्र का जप करें.
मीन
आज आप ताकत और धैर्य से काम लेंगे.आप दिन भर पैसों के बारे में सोचते रहेंगे.जमीन-जायदाद के कार्यों से भी लाभ होने की संभावना है.अगर आप कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो कोई दूसरा काम आपके सामने आ सकता है.दैनिक कार्य अधिक होंगे.कुछ ही समय में सब ठीक हो जाएगा.धैर्य रखें.
मीन
आज आप ताकत और धैर्य से काम लेंगे.आप दिन भर पैसों के बारे में सोचते रहेंगे.जमीन-जायदाद के कार्यों से भी लाभ होने की संभावना है.अगर आप कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो कोई दूसरा काम आपके सामने आ सकता है.दैनिक कार्य अधिक होंगे.कुछ ही समय में सब ठीक हो जाएगा.धैर्य रखें।
Comments
Add a Comment:
No comments available.