Story Content
टीवी के सबसे फेमस कपल्स में से एक अदिति शिरवाइकर मलिक (Addite Shirwaikar Malik) और मोहित मलिक (Mohit Malik) ने फैंस को शानदार तोहफा दिया है. दोनों पैरेंट्स बन गए है. दोनों ने हाल ही में अपने बेटे की तस्वीर फैंस संग शेयर की है. दोनों के जरिए शेयर की गई तस्वीर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं. हालांकि शेयर की गई तस्वीर काफी ब्लर है. दोनों सितारे ने अपने फैंस का तह दिल से शुक्रिया भी कहा है. तस्वीर में दोनों की खुशी साफ नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने निकाली इंटरनेशनल मीडिया पर भड़ास, वीडियो शेयर कर रखी दिल की बात
इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए अदिति ने लिखा, 'आपका आशीर्वाद और दुआएं अनमोल हैं. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने छोटी सी पॉजिटिविटी भेजी है. ये हमारे सपने के बिल्कुल सच होने जैसा है. ये एक ऐसा सपना था जो अभी तक सच नहीं लग रहा. शुक्रिया यूनिवर्स.'
इसके अलावा दूसरी ओर एक्टर मोहित मलिक ने भी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी खुशी जताई है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरी दुनिया बदल चुकी है. और तुम मेरे छोटे से चमत्कार इस जादू के पीछे थे. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने अपनी दुआएं और प्यार भेजा है. हमारे छोटे के पास आ रही सभी पॉजिटिविटी के लिए आभारी रहूंगा.'
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के उस होटल के खरीदार बने मुकेश अंबानी जहां हुई थी जेम्स बॉन्ड सीरीज फिल्मों की शूटिंग
वही, कुछ दिन पहले अदिति ने एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'डियर यूनिवर्स, आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया. मध्यरात्रि रोता है और ये सब इसके साथ आया है क्योंकि हम बेहद खुशनसीब है कि हमने अपने छोटे से बच्चे का स्वागत इस दुनिया में किया. ये यहां हैं और ये सच में जादुई है.'
Comments
Add a Comment:
No comments available.