Story Content
इंडियन क्रिकेट टीम के धुआंधार और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय अस्वस्थ हैं, हाल ही में उनकी एड़ी की सफल सर्जरी हुई है, पिछले काफी समय से खिलाड़ी इस समस्या से जूझ रहे थे। बता दें कि, मोहम्मद शमी ने अपनी सफल सर्जरी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने पोस्ट में बताया है कि, पूरी तरह फिट होने में अभी समय लगेगा। वही, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मोहम्मद शमी के लिए दुआएं मांगी, इसके अलावा उन्होंने शमी के पोस्ट पर रिप्लाई भी किया है।
क्या है पीएम मोदी का रिप्लाई
बता दें कि, मोहम्मद शमी के पोस्ट पर पीएम मोदी ने रिप्लाई करते हुए यह लिखा है कि, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, मोहम्मद शमी ने सबसे पहले अपने पोस्ट के जरिए बताया था कि, उनकी सर्जरी सफल रही है जिसके बाद पीएम मोदी ने रिप्लाई करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। मोहम्मद शमी ने अपने पोस्ट में लिखा है, एड़ी में अकिलिज टेंडन का सफल ऑपरेशन करवाया है। रिकवरी में कुछ समय लगेगा, लेकिन फिर से अपने पैरों पर खड़े होने का बेसब्री से इंतजार है।
मोहम्मद शमी का रिप्लाई
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोहम्मद शमी को शुभकामनाएं देने के बाद शमी ने पीएम मोदी को कहा है कि, नरेंद्र मोदी सर ने मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, उनका मैसेज मुझे मिलना अद्भुत है। इसके अलावा शमी आगे लिखते हैं कि, उनकी दयालुता और विचारशीलता वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखती है, आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मोदी सर।
Comments
Add a Comment:
No comments available.