Hindi English
Login

Meenakshi Lekhi Viral Video: पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी मिनाक्षी लेखी, वीडियो वायरल

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी से पहलवानों से मुद्दे पर जब पत्रकार ने सवाल पूछा तो वह बिना जवाब दिए ही सरपट भागने लगती हैं. उनके भागने का वीडियो वायरल हो रहा है. अब विपक्ष इस वीडियो को शेयर कर तंज कस रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 31 May 2023

meenakshi lekhi news: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह पत्रकारों के सवाल करने पर भागती दिख रही हैं. दरअसल, बीते दिन मंगलवार को पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में विसर्जित करने का ऐलान किया था. इसके बाद देश के शीर्ष रेशलर्स हरिद्वार पहुंचे थे. इसी को लेकर जब पत्रकारों ने मिनाक्षी लेखी से सवाल पूछा तो वह जवाब देने से बचने के लिए भागने लगती हैं. इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने मीनाक्षी लेखी पर तंज कसा है.  

कांग्रेस ने कसा तंज 

कांग्रेस ने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, आप खुद देंगे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने लिखा कि आज जब देश की बेटियों के साथ खड़े होने का वक्त है तो भापजा सांसद बेटियों के साथ खड़े होने की बजाय भाग रही हैं. वहीं एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा है कि  झोला उठाकर भाग जाने का वक्त आ चुका है, सिर्फ मीनाक्षी का नहीं, बल्कि पूरी मोदी सरकार का. 

इस सवार भागीं मीनाक्षी लेखी 

दरअसल, जब एक पत्रकार ने मीनाक्षी लेखी से सवाल पूछा की आपको पहलवानों के मुद्दे पर आपको क्या कहना है तो उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब  नहीं दिया और दौड़ने लगती हैं और कहती हैं चलो चलो. बता दें कि मिनाक्षी लेखी लगातार विपक्ष हमलावर रहती हैं. लेकिन इस सवाल का जवाब न देने पर विपक्ष उनपर हमलावर है. आम आदमी पार्टी के एक यूजर ने लिखा है कि, पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी बेशर्म मंत्री मीनाक्षी लेखी. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.