Hindi English
Login

Whatsapp ने बढ़ाई सिक्योरिटी, नया फिचर जोड़ा

मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप अपनी लिस्ट में जल्दी ही एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 24 January 2022

मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप अपनी लिस्ट में जल्दी ही एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है. व्हाट्सएप two-step वेरिफिकेशन फिचर को भविष्य के अपडेशन के साथ Web Version और डेस्कटाप को जोड़ने की योजना में है. इससे संबंधित एक स्क्रीनशाट भी नजर में आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है की Two-Step Verification फिचर को Web और Desktop पर कभी भी एक्टिव या इनएक्टिव किया जा सकेगा. Two Step Verification सिक्योरिटी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण चीज है.

यह भी पढ़ें:National Girl Child Day: राष्ट्रीय बालिका दिवस, जानिए इस दिन का महत्व

मोबाइल एप पर यह feature पहले से ही उपलब्ध है यूजर्स को फोन नंबर के बाद OTP (one time password) डालना होता है. पिन भूलने पर इमेल से रीसेट हो सकता है. मोबाइल पर इसको एक्टिव करने के लिये सेटिंग के अकाउंट सेटिंग वाले आप्शन में जाना होगा तत्पश्चात अनेबल पर क्लिक करते ही यह एक्टिव हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.