Hindi English
Login

बारिश के चलते कई राज्य हुए जलमग्न,जानिए देश का हाल

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जल-जमाव हो गया है. लोगों को इस वजह से बहुत परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक खड़गपुर में भारी बारिश की वजह से बंगाल और ओड़िशा के बीच की ट्रेन सेवा बाधित हो रही है

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 15 September 2021

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जल-जमाव हो गया है. लोगों को इस वजह से बहुत परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक खड़गपुर में भारी बारिश की वजह से बंगाल और ओड़िशा के बीच की ट्रेन सेवा बाधित हो रही है. वही आपको बता दें कि ओड़िशा में 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण 4  लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए. 



इसके बाद गुजरात की बात करें तो यहां भी कुछ दिनों से काफी बारिश हो रही है, जिसके वजह से वहां के कई शहरों में पानी भर गया है. पोरबंदर,राजकोट,जामनगर,जूनागढ़ जैसे जिलों का हाल काफी बुरा है. सौराष्ट्र जैसे शहर, जहां बारिश ना के बराबर होती है, वैसे जगह पे भी इस बार रिकॉर्ड बारिश हुई है. सोमनाथ,पोरबंदर से जुड़े सारे नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर लोगों को जाने से मना कर दिया गया है. हर जगह पर बाढ़ आने की संभावनाएं बताई जा रही है. नवनियुक्त गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. जामनगर के प्रवित गांवों  में जाकर वहां के लोगों से रूबरू भी हुए और भरोसा जताया कि कोई भी प्रभावित क्षेत्र बिना सहायता के नहीं रहेगा. सरकार इस मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है और हर संभव प्रयास करती रहेगी. 

 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के अनेकों राज्य में बारिश लगातार हो रही है और इसकी वजह से हर जगह बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. मौसम विभाग ने गुरूवार तक कई राज्यों में भारी बारिश होने की सम्भावनाएं जताई है. बारिश की वजह से निचले इलाकों वाली जगह पर रह रहे लोगों को सचेत रहने को कहा है. इसके अलावा ये सूचना भी आई है कि देश के बाहर जैसे कि लंदन,न्यूयोर्क में भी भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से वहां के मेट्रो स्टेशन भी पानी में डूबे है

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.