Story Content
भारत के कई राज्य शुक्रवार तक लू की चपेट में रहे हैं हालांकि हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली के वासियों को मिली राहत. वही त्रिपुरा का हाल जाने तो त्रिपुरा में अचानक आई बाढ़ की वजह से दो हजार से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया. पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में लगातार 48 घंटे से मूसलाधार बारिश होने की वजह से वहां की फसलें वहां की सड़कें और बिजली तक को बहुत भारी नुकसान पहुंचा है.
और वही राष्ट्रीय राजधानी को गर्मी से राहत मिली है पंजाब और हरियाणा के तापमान की बात करें तो वहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राजस्थान के चूरू में 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच चुका है और वही हरियाणा के गुड़गांव में तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस है जो दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होता है
दिलवालों की दिल्ली की बात करें तो शुक्रवार शाम दिल्ली में बादल छाए रहे वही ठंडी हवाएं चली जिसकी वजह से गर्मी का पारा कुछ नीचे आ गया शहर में पिछले 4 दिनों से लोगों को लू का सामना करना पड़ रहा था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 33 राज्यों में से 22 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा है. और इसका कारण दक्षिणी पश्चिमी की धीमी गति से आने वाले बादलों को ठहराया है
Comments
Add a Comment:
No comments available.