Story Content
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की सहजनवा विधानसभा सीट सुर्खियों में है. यहां टिकट बंटवारे के बाद समाजवादी पार्टी में काफी बवाल हो गया है. मुलायम सिंह यादव के करीबी और अखिलेश सरकार में मंत्री रहे सपा के वरिष्ठ नेता जगदीश यादव के बेटे मनोज यादव ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ें:- लोकसभा में बरसे राहुल गांधी, निशाने पर मोदी सरकार
दरअसल मनोज यादव को सहजनवा सीट से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन आखिरी वक्त में उनका कार्ड कट गया. उनकी जगह समाजवादी पार्टी ने यशपाल रावत को मैदान में उतारा है.वहीं टिकट कटने के बाद सपा के बागी नेता मनोज यादव मंगलवार को एक जनसभा में भावुक होकर रो पड़े. उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी अखिलेश यादव ने मुझे टिकट देने का वादा किया था, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला. उस समय मैं संतुष्ट था और निर्दलीय के रूप में चुनाव नहीं लड़ा था. आज ये आंसू इसलिए बहाए जा रहे हैं क्योंकि मैं देशद्रोही नहीं बल्कि देशद्रोही हूं. मैं धोखा नहीं दे सकता. देशद्रोही वो होते हैं जो एक पार्टी में रहकर, पार्टी की पीठ में छुरा घोंपकर, पैसे और दौलत के लिए दूसरे पार्टी से चिपक कर दूसरे पार्टी की मदद करते हैं. मैं जब तक समाजवादी पार्टी में हूं, ईमानदार रहा हूं. अगर कोई कहता है कि उसने पार्टी को धोखा दिया है तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.