Hindi English
Login

KRK के खिलाफ मनोज बाजपेयी ने लिया एक्शन, इंदौर की अदालत में दर्ज कराई मानहानि की शिकायत

कमाल ने ट्वीट में कुछ ऐसी बातें कहीं थी, जिनसे एक्टर की पर्सनालिटी पर असर पड़े.

Advertisement
Instafeed.org

By Mrigendra | मनोरंजन - 25 August 2021

एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कमाल आर खान आए दिन किसी ना किसी सेलेब्स पर निजी टिप्पणी करते रहते हैं. यही कारण है कि हाल ही में केआरके के खिलाफ सलमान खान ने मानहानि का केस दर्ज करवाया था. अब एक बार फिर से केआरके के खिलाफ एक और एक्टर ने एक्शन लिया है. जी हां एक्‍टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) ने मंगलवार को इंदौर की जिला अदालत में क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमाल आर खान ने कथित तौर पर मनोज बाजपेयी के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किया था. कमाल ने ट्वीट में कुछ ऐसी बातें कहीं थी, जिनसे एक्टर की पर्सनालिटी पर असर पड़े. ऐसे में अब केस की जानकारी मनोज के वकील परेश एस जोशी ने मीडिया को दी है.


क्या है मनोज के वकील का कहना

मनोज के वकील परेश एस जोशी मे इस मामले में कहा है कि एक्टर की तरफ से कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) के सामने कमाल आर खान के द्वारा पेश किए गए एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की गई. इस शिकायत में केआरके के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है.

इतना ही नहीं एक्टर के वकील का कहना है कि केआरक के बयान से एक्टर की छवि खराब हो रही है. यही कारण है कि इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था और इससे एक्टर की छवि अपने फैंस के सामने खराब हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इंदौर में मंगलवार को शिकायत के सिलसिले में खुद मनोज बायपेयी कोर्ट के सामने पेश हुए और अपना बयान भी दर्ज करवाया है.

केआरके ने मनोज बायपेयी पर फैमिली मैन 2 के रिलीज होने के बाद भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि अब आखिरकार एक्टर ने केआरके को सबक सिखाने की ठानते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल इस मामले पर केआरके की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पहले केआरके ने जब राधे फिल्म का खराब रिव्यू दिया था तो सलमान खान ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था. उस वक्त केआरके को कोर्ट से काफी फटकार मिली थी, और उनके कई वीडियोज भी कोर्ट ने डिलीट करवा दिए थे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.