Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मिताली राज को याद किया, 30 जून से 4 दिन बाद अमरनाथ यात्रा होगी शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने मन की बात कार्यक्रम के 90वें एपिसोड में देश की जनता से जुड़े. रेडियो पर लोगों को संबोधित किया. हर बार की तरह इस एपिसोड का भी ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी केंद्रों से सीधा प्रसारण किया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 26 June 2022

पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने मन की बात कार्यक्रम के 90वें एपिसोड में देश की जनता से जुड़े. रेडियो पर लोगों को संबोधित किया. हर बार की तरह इस एपिसोड का भी ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी केंद्रों से सीधा प्रसारण किया गया है. मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आधे घंटे के इस रेडियो कार्यक्रम में देश के लोगों से जुड़ते हैं। इससे पहले 25 जून को पीएम मोदी ने मन की बात के पिछले एपिसोड की मुख्य बातों से जुड़ी एक ई-बुक भी शेयर की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में आपातकाल को याद किया. बता दें कि पीएम मोदी इस समय जर्मनी में मौजूद हैं.

मिताली राज को याद किया

पीएम मोदी ने कहा, मिताली राज भी भारत की सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने इसी महीने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने कई खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया. "वह सिर्फ एक असाधारण खिलाड़ी नहीं है। वह कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी रही हैं.


महाराष्ट्र में... पंढरपुर के सफर में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता. हर कोई वारकरी है, भगवान विट्ठल का सेवक है. 30 जून से 4 दिन बाद अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने जा रही है: पीएम

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll