Hindi English
Login

Odisha: एक आदमी और 14 बीवियां, ऐसे खुली शख्स की पोल

ओडिशा के एक शख्स ने बनाया शादियों का रिकॉर्ड, उसने एक-दो नहीं बल्कि 14 शादियां की, वो भी 7 अलग-अलग राज्यों में. जानिए पूरा मामला.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 15 February 2022

ओडिशा में एक हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स ने बनाया शादियों का रिकॉर्ड, उसने एक-दो नहीं बल्कि 14 शादियां की, वो भी 7 अलग-अलग राज्यों में. इसके लिए उन्होंने मैट्रिमोनियल साइट का सहारा लिया. इतना ही नहीं, 48 वर्षीय शख्स पर इन महिलाओं से पैसे लेने का आरोप है. इसलिए अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:12-18 साल के बच्चों कों टीका लगाने की तैयारी, कोर्बेवैक्स की सौंपी जाएगी पहली खेप

बता दें शख्स की पहचान बिधू प्रकाश स्वैन (उम्र 54 साल) उर्फ रमेश स्वैन के रूप में हुई है. वह ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले का रहने वाला है और ज्यादातर समय ओडिशा से बाहर रहता है. वह शख्स खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ा डॉक्टर कहता था. स्वैन ने ओडिशा के साथ पंजाब, दिल्ली और झारखंड की महिलाओं को भी फंसाया था. पढ़े-लिखे लोग भी स्वैन के जाल में फंस गए. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट का एक वकील भी उनका शिकार बन गया था.

यह भी पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर खत्म! 24 घंटे में दर्ज किए गए 50 हजार से कम केस

ऐसे खुली शख्स की पोल

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी 14वीं पत्नी के साथ ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रह रहा था. उनकी पत्नी दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षिका हैं. व्यक्ति की 14वीं पत्नी को पता चला कि उसका पति पहले ही 13 शादियां कर चुका है. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.