Hindi English
Login

Maharashtra Politics: बडे़ पवार ने छोटे पवार को माना पार्टी का नेता, कही ये बड़ी बात

Sharad Pawar On Ajit Pawar: एनसीपी चीफ शरद पवार ने भतीजे अजित पवार को लेकर बड़ा दे दिया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी में कोई विघटन नहीं हुआ है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 25 August 2023

Sharad Pawar On NCP: राष्ट्रावादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि NCP में कोई फूट नहीं है. शरद पवार ने अजित पवार को एनसीपी का नेता बताया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी में कोई विभाजन नहीं है.  

क्या बोले शरद पवार? 

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बारामती में समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि, 'इसमें कोई मतभेद नहीं है कि वे (अजित पवार) हमारे नेता हैं, एनसीपी में कोई विभाजन नहीं है. बड़े पवार ने कहा कि किसी पार्टी में फूट कैसे पड़ती है? ऐसा तब होता है जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग हो जाता है. लेकिन आज एनसीपी में ऐसी कोई स्थिति नहीं है. हां, कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया लेकिन इसे फूट नहीं कहा जा सकता. वे लोकतंत्र में ऐसा कर सकते हैं'.

जुलाई में छोटे पवार ने NCP से की थी बगावत 

बता दें कि बीते महीने जुलाई में छोटे पवार ने एनसीपी से बगावत कर सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी के गठबंधन से हाथ मिलाकर उप मुख्यमंत्री बन गए इसके अलावा उनके पार्टी के 9 विधायक कैबिनेट मंत्री बन गए थे. इसके बाद से माना जा रहा था कि एनसीपी दो गुटों में बंट गई है. 

ये नेता अजीत पवार के खेमे में गए साथ

अजीत पवार के साथ अनिल पाटिल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, संजय बनसोडे, हसन मुश्रीफ, दिलीप वलसे पाटिल और धर्मराव अत्राम थे. इनमें धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ और भुजबल जैसे लोग शरद पवार के बेहद करीबी माने जाते थे. इसके साथ ही एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी अजित पवार के खेमे के साथ चले गए. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.