Story Content
MP में एक अजीबो-गरीब हादसा देखने को मिल रहा है. ऐसी घटना इतिहास में पहले कभी न सुनने को मिली और न ही देखने को मिली. दरअसल, मामला ही कुछ ऐसा था कि लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है. बुरहानपुर में बुधवार को ट्रेन के स्पीड में गुजरने की वजह से कंपन हुआ और रेलवे स्टेशन (Railway Station) की बिल्डिंग भर-भराकर गिर पड़ी. सबसे अच्छी बात ये रही कि उस वक्त स्टेशन की बिल्डिंग में कोई नहीं था. इस घटना के बाद रेवले कर्मचारियों (Raiway Workers) के होश उड़ गए.
{{read_more}}
ट्रेन की स्पीड 110 किमी
जानकारी के मुताबिक, घटना नेपानगर से असीगढ़ के बीच हुई. यहां से पुष्पक एक्सप्रेस 110 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गुजरी. ट्रेन ने शाम करीब 4 बजे जैसे ही जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बिल्डिंग को क्रॉस किया तो वह उसका कंपन सहन नहीं सकी. देखते ही देखते बिल्डिंग का सामने का हिस्सा ढह गया.
{{read_more}}
इतना तेज हुआ था कंपन
कंपन इतना तेज था कि स्टेशन अधीक्षक कक्ष की खिड़कियों के कांच फूट गए. बोर्ड टूटकर नीचे गिर गए. मलबा प्लेटफॉर्म पर बिखर गया. मौके पर तैनात एएसएम प्रदीप कुमार पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले. भवन गिरता देख दूर हो गए. उन्होंने इसकी सूचना भुसावल से एडीआरएम मनोज सिंहा, खंडवा एडीएन अजय सिंह, सीनियर डीएन राजेश चिकले को दी.
{{read_more_category_hi}}
इस तरह की घटना कभी न देखा गया था और न ही सुना गया था. ट्रेन की इतनी स्पीड भी नहीं थी कि पूरी बिल्डिंग गिर जाए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.