Story Content
हर किसी को अपना बचपन याद आता है. हम सबने अपने बचपन को जीया है. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे अपना बचपन याद न आता होगा बचपन के दिन किसी भी व्यक्ति के जीवन के बड़े महत्वपूर्ण दिन होते हैं. बचपन में सभी व्यक्ति चिंतामुक्त जीवन जीते हैं. वो चाहे 90 का दशक हो या फिर 20 के दशकों का सबको अपना बचपन याद तो आता ही होगा. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसी तस्वीरें जो आपको आपके बचपन की सैर करवाएगी, जिसको देखकर आप भी अपने बचपन की यादों में खो जाएंगे.
1. टीवी और वीसीआर लगाकर रात में फ़िल्में देखते थे.
2- क्या आपने ये गेम कभी खेला है जिसको खेलकर हम सभी खुश हो जाया करते थे.
3. कैसेट्स तो अब बीते ज़माने की बात हो गई हैं.
4. ये तो हर बच्चे का फ़ेवरेट वीडियो गेम था.
5 इस गेम को खेलने के लिए दोस्त के घर जाया करते थे.
6 ये खिलौना बताओं किस-किस के पास था?
7. रेंट पर सीडी लगाकर लेटेस्ट मूवीज़ देखते थे.
8 जब पड़ोस में पहला कंप्यूटर आया था.
9. इस बैंड के साथ हम सभी ने कभी न कभी टाइम पास किया ही है.
10. पार्क में जाकर इन झूलों पर झूलना कितना अच्छा लगता था.
11. इस तस्वीर को पक्का आप सुन सकते है.
12. जब भी स्कूल टाइम में फ्री पीरियड में डॉट और बॉक्स खेलते थे.
13. ये गाड़ी जिस भी बच्चे के पास होती थी तो उसके पास हम सभी मंडराते थे.
14. कौन कितना अच्छा ट्रेस करता है इसकी बेट लगाते थे.
15 ये गेम किस-किस ने खेला है?
16. साइकिल की तीलियों को कुछ इस तरह से सजाते थे.
17. क्लास में छुपकर ट्रंप कार्ड्स खेलते थे.
18. रुकावट के लिए खेद है- दूरदर्शन
19 क्या आप भी चंपक पढ़ते थे.
20. बचपन का मनपंसद गेम हमारा पिट्ठू का खेल हुआ करता था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.