बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भेड़िया' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. 25 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Story Content
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भेड़िया' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. 25 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं वरुण और कृति फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें वरुण कृति को प्रभास के साथ रिलेशनशिप में होने का इशारा कर रहे हैं.
झलक दिखला जा
ये वीडियो टीवी के डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का है, जहां वरुण और कृति अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. वहीं वरुण ने कृति को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और फैन्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
स्टार्स की मस्ती
इस वीडियो में शो के होस्ट करण जौहर वरुण धवन से पूछते हैं, इसमें कृति का नाम क्यों नहीं था? इस पर कृति कहती हैं कि वो भी ये बात पूछने वाली थीं. करण के इस सवाल पर वरुण कहते हैं, 'कृति का नाम इसलिए नहीं लिया क्योंकि उनका नाम किसी के दिल में है. करण आगे पूछते हैं, किसका दिल है? जिसका जवाब देते हुए वरुण कहते हैं, 'एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है.
वीडियो वायरल हुआ
सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस लिख रहे हैं कि वरुण का इशारा प्रभास की तरफ है. गौरतलब है कि प्रभास और कृति लंबे समय से रिलेशनशिप में होने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में कृति का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने प्रभास को डार्लिंग कहा था. हालांकि अब दोनों सच में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं? इस बारे में दोनों ही बता सकते हैं. फिलहाल इस पर दोनों में से किसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें, दोनों साल 2023 में अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' में साथ नजर आने वाले हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.