Story Content
कृष्ण-कुंज में होगी किसकी एंट्री? प्रेम ने किसे दिया सरप्राइज़? क्या होली में गौरव खन्ना लेंगे स्पेशल एंट्री? किसके साथ राही की क़रीबी प्रेम को नहीं आई रास? आइए बताते हैं आपको आज की धाकड़ टैली गपशप.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने मोटी बा को समझाया, लेकिन गौतम ने उसे चोर कह दिया. जानकी का साथ देकर अनु ने पुलिस को बुलाने से रोका और मोटी बा के ख़िलाफ़ राही का दिया साथ. अनिल ने शुभासन रखने के लिए अनुपमा से मांगी माफ़ी तो वहीं अनु ने विदाई की तैयारी करी और साथ ही जानकी से मांगी माफ़ी. राही को सलाह देकर अनु ने उसे काजल, रुमाल, और घर की चाबियां दी. ईशानी को लेकर परेशान हुआ पराग, लेकिन पाखी ने ईशानी को समझाया और राही पर दिखाया विश्वास. दूसरी तरफ़ प्रेम ने अंश को दिया सहारा, रस्में पूरी करती राही को दिलवाया अनु का साथ, और किया एक सरप्राइज़ का ख़ुलासा. प्रेम ने अरेंज किया अनुपमा का बर्थडे सेलिब्रेशन और अनु को दिया मां का दर्जा. ऐसे में क्या होगा अनु की ज़िंदगी का नया चैप्टर?
Holi Special में Gaurav Khanna?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कलर्स चैनल के कई होली स्पेशल शोज़ में धाकड़ गेस्ट अपीयरेंसेज़ हो रहे हैं. इसी सिलसिले में कहा जा रहा है कि अनुपमा के होली स्पेशल एपिसोड में चंद पलों के लिए ही सही, लेकिन पूरे लाव-लश्कर के साथ लौटेंगे हम सबके चहेते कपाड़िया जी. लेकिन यह सब महज़ अनु का कोई मीठा सपना है या आने वाले तूफ़ान की आहट?
‘कृष्ण-कुंज’ में किसकी एंट्री?
कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सेंट्रल जेल में मिले राघव को अनुपमा लेकर आएगी कृष्ण-कुंज. दरअसल राघव को पता है एक परिवार के कुछ ऐसे राज़ जो अनु को उसे अपने घर लेकर आने के लिए मजबूर कर देंगे. अतीत के अनसुने क़िस्सों का चश्मदीद गवाह है राघव जिसकी मदद से अनुपमा को पता चलेगा बहुत बड़ा सच. क्या वह बनेगा अनु की ख़ुशियों की चाबी?
‘राही’ से क्यों चिढ़ा ‘प्रेम’?
आने वाले एपिसोड्स में ससुराल में पहले दिन से ही राही को मां जैसा प्यार और दुलार देने वाली ख्याति से ख़ूब घुल-मिल जाएगी राही. ऐसे में राही और ख्याति की बांडिंग देखकर प्रेम को आएगा ग़ुस्सा, क्योंकि अपनी मां की क़ातिल से अपनी बीवी की क़रीबी वह बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. तो क्या राही कभी मां-बेटे की बीच की दूरियां मिटा पाएगी?
तो दोस्तों, यह थी आज की अपडेट.
Comments
Add a Comment:
No comments available.