Story Content
राजस्थान के कोटा से जुड़ा एक मामला इस वक्त सामने आया है, जिसमें एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। जिस वक्त युवक आत्महत्या करने वाला था उस वक्त वो घर में अपने कमरे के अंदर तेज आवाज में गाने सुनकर रहा था। वो ऐसा इसीलिए कर रहा था ताकि किसी को भी इस बात का एहसास ना हो पाए कि वो आत्महत्या करने जा रहा है। युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उनसे एक लड़की का जिक्र किया है। युवक ने लड़की का नाम लिखकर कहा कि वो आज के बाद उससे कभी नहीं मिलेगा। युवक की शादी दो साल पहले ही हुई थी। वो गार्ड की नौकरी किया करता था। इस वक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस मामले में पुलिस की जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाला युवक शहर के सुंदर नगर इलाके का रहने वाला था, जिसका नाम छोटू था। उसने अपने आप को कमरे में बंद करके फांसी लगा ली। परिवार वालों का ये कहना है कि उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें एक युवती का नाम भी लिखा हुआ है। छोटू के जीजा ने इस केस के बारे में बताया कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। पत्नी 4-5 दिन पहले ही अपने मायके अकलेरा गई हुई थी और घर में एकादशी की पूजा थी।
पूजा का सामान लाने के बाद लगाया मौत को गले
छोटू पूजा के लिए घर पर सामान लेकर आया और फिर बाथरूम में नहाने चला गया। उस वक्त उसकी मां अपने काम में लगी हुई थी। बाद में वो बाहर चली गई। शाम को छोटू के पिता उसकी मां को लेने के लिए चले गए। उसी वक्त छोटू ने आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम दे दिया। जब छोटू के माता-पिता घर लौटे तो वो फांसी से लटका हुआ मिला। छोटू के जीजा जी का कहना था कि उसके किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं था। किसी से किसी भी तरह का कर्ज नहीं लेना था। पत्नी के साथ भी व्यवहार अच्छा था। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करने वाली है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.