Story Content
भारतीय शेयर बाजार में दिवगंत राकेश झुनझुनवाला एक जाना पहचाना नाम थे. अब राकेश झुनझुनवाला ट्रस्ट की जिम्मेदारी राधकिशन दमानी ने ली है. आपको बता दें राधाकिशन दमानी राकेश झुंनझुनवाला के दोस्त और मेंटर है जो उनकी मौत के बाद उनका बिजनेस और ट्रस्ट संभालेंगे. राधकिशन के आलावा भी राकेश के दो अन्य ट्रस्टी भी है जिनका नाम कल्पराज धाराम्शी और अमल पारिख है. ये दोनों भी राकेश के बहुत ही भरोमंद पार्टनर है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि, कल्पराज धाराम्शी और अमल पारिख राकेश झुनझुनवाला के रेयर एंटरप्राइजेज का मैनेजमेंट कर सकते है. इसके आलावा भी उत्पल सेठ इनके इन्वेस्टमेन्ट में इनकी मदद करते थे. वहीं ,कुछ सालो से ये राकेश झुनझुनवाला के प्रमुख रूप से निजी इक्विटी इन्वेस्टमेंट को देखते थे. इसके साथ ही इनकी कंपनी की स्वतन्त्र रूप ट्रेडिंग बुक का भी मैनेजमेंट भी अमित गोएला ही करते थे.
आपको बता दें राधाकिशन दमानी का नाम भी शेयर बाजार बहुत ज्यादा फेमस है. आज के समय में शेयर बाजार में जो भी इन्वेस्ट करते है वे राधाकिशन दमानी को भली भाति जानते है. राधाकिशन दमानी को राकेश झुनझुनवाला अपना गुरू मानते थे. आपको बता दें राधाकिशन दमानी रिटेल चेन डी-मार्ट के संस्थापक और पहले इन्वेस्टर्स भी है. वहीं, बता दें इनके पोर्टफोलियो की कीमत भी 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की है. राधाकिशन दमानी दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पास 25 कंपनियों के शेयर है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.