Story Content
एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपनी झूठी मौत की खबर फैंस के बीच शेयर की थी, जिसकी वजह से लोग अब उन पर गुस्सा होते हुए दिखाई दे रहे हैं। खबर थी कि एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई है। इस बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पूनम पांडे ने ये पब्लिकली स्टंट किया था। लेकिन क्या आपको पता है कि इस बीमारी के लक्षण क्या है? यदि आप इस बीमारी के लक्षण पहचान लेते हैं तो आप इससे बच सकते हैं।
मल त्याग में बदलाव होना इसका एक अहम लक्षण है। यदि आपको बार-बार पेशाब आता है औऱ या फिर आपको ऐसा महसूर होता है कि आपको हमेशा जाना है तो ये इस बीमारी से जुड़े लक्षण होते हैं। एक हफ्ते से ज्यादा यदि आपको ये बीमारी रहती है तो आपको तुरंत ही अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए। इसके अलावा निम्न चीजे भी इस बीमारी के लक्षण हैं जैसे कि मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग होना, बहुत अधिक थकान महसूस करना, पेट के निचले हिस्से में दर्द या सूजन, संभोग के दौरान पेल्विक दर्द या दर्द, शारीरिक संबंध के बाद खून निकलना, पीरियड्स में सामान्य से ज्यादा खून निकलना, पानी जैसा और दुर्गंधयुक्त सफेद पदार्थ निकलना।
इतनी जानलेवा है ये बीमारी
रिपोर्ट बताती है कि भारत में हर साल करीब 1 लाख 30 हजार महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर डिटेक्ट होता है और इनमें से हर साल करीब 74 हजार महिलाओं की जान चली जाती है जो कि संक्रमण का लगभग 62 फीसदी है। ऐसे में यह ब्रेस्ट कैंसर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला और भारत का पहला सबसे ज्यादा मृत्यु दर वाला कैंसर है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.