Story Content
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी के फैंस पूरे देश-विदेश में हैं. पूरे देश में धोनी का अलग ही रुतवा है. भले ही धोनी अंतराष्ट्रिय क्रिकेट से संन्यास ले चूके हो मगर फैन फोलोइंग के मामले में अभी भी वो कई खिलाड़ी से आगे है.
ये भी पढ़ें:- वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों में सामने आए ओमिक्रॉन के ये लक्षण
आईपीएल में 2 साल के लिए जब पूने सुपरजाइंट खेली थी तब उस टीम के कप्तान धोनी थे और तबकी एक तस्वीर कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट की और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. इस पोस्ट में धोनी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और इनके नजदीक कई सारे फिल्डर्स क्षेत्ररक्षण करते नजर आ रहे हैं.
That moment when a classic move in Test cricket actually reminds you of a T20 master stroke! #Ashes #KKR #AmiKKR #AUSvENG pic.twitter.com/D3XbMu83mf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 9, 2022
ये भी पढ़ें:- बोल्ट ने पूरे किए 300 विकेट, गेंदबाजों के विशेष क्लब में शामिल हुआ न्यूजीलैंड
इस पोस्ट पर अब धोनी के फैंस और गंभीर के फैंस आपस में ही भीड़ गए. वहीं रविन्द्र जडेजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया इस पोस्ट पर दी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.