Story Content
खेसारी लाल यादव इन दिनों बाबा भोलेनाथ को खुश करने में लगे हुए हैं. आज सुपरस्टार का एक और भोजपुरी गाना गजदी बालम रिलीज हो गया है. गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों खेसारी का गाना 'बेदर्द दर्द दे दे बा' रिलीज हुआ था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
जबरदस्त व्यूज
भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों सावन और बोलबम के गाने छाए हुए हैं. सभी सिंगर्स एक के बाद एक नए गाने रिलीज कर रहे हैं. बीते दिनों खेसारी लाल यादव के कई गाने रिलीज हुए थे, जिनमें 'बेदर्द दर्द दे दे बा', 'देवघर के दर्द' शामिल हैं. अब खेसारी लाल का नया गाना गजदी बलम रिलीज हो गया है. गाने को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं. वीडियो में खेसारी और आस्था सिंह की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. गाने में अभिनेता को महाकाल की भक्ति में लीन देखा जा सकता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.