Story Content
मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी के बाद 15 दिनों तक कर्फ्यू जारी है. इस दौरान कई लोग कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सजा देने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है. उन्हें लाठियों से मारने की बजाय झाडू बनवाकर कान पकड़कर उठक-बैठक करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में इतने संक्रमित मरीजों की हुई मौत
खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव और आगजनी की घटना के बाद लगाए गए कर्फ्यू के दौरान अनोखी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. कर्फ्यू में दी गई ढील खत्म होने के बाद भी कई लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर बाजारों में घूमते नजर आ रहे हैं. इन लोगों से सख्ती से निपटने के बजाय पुलिसकर्मी गांधीवादी तरीके से अनोखी सजा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजे गए पीएम मोदी, बहन को याद करके हुए भावुक
कर्फ्यू के दौरान ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कर्फ्यू में दी गई ढील की अवधि खत्म होने के बाद भी कई लोग घूमते नजर आ रहे हैं. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें सजा के तौर पर सड़कों पर झाडू लगा रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.