Story Content
पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. ऐसे में राज्य की सियासत गरमा गई है. हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने पंजाब और अरविंद केजरीवाल को लेकर एक कमेंट किया था. इसको लेकर राजनीतिक बवाल हो गया है. इसके साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम नरेंद्र मोदी से कुमार विश्वास के इस दावे की जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Today: देश में कम हुए कोरोना के मामले, 492 लोगों की हुई मौत
बता दें कि कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता हासिल करना है. साथ ही कहा कि कुमार विश्वास ने कहा था, 'अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं या एक स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं.
इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. इसलिए इस मामले की जांच की मांग करते हुए पंजाब के सीएम ने पीएम से अपील की है कि हर पंजाबी की चिंताओं को दूर किया जाए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.