Story Content
जब भी आप सफर करते हैं तो उस वक्त कई चीजों का खास ख्याल रखते हैं। लेकिन जाने आनजाने हम कुछ ऐसी चीजें भूल जाते हैं जिसकी वजह से सफर पूरा खराब हो जाता है। फ्लाइट में ट्रैवल करते वक्त जहां कुछ चीजों के फायदे होते हैं। वहीं, इसके साइड इफेक्ट भी होते हैं। ऐसे में आपको हवाई जहाज में बैठते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। हाल ही में फ्लाइट अटेंडेंट टॉमी सिमाटो ने प्लेन में यात्रा करने से संबंधित कुछ सेफ्टी टिप्स शेयर किए हैं। टॉमी एक फेमस टिक टॉक यूजर भी हैं, जिसके चलते टॉमी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि ट्रैवल करते वक्त आपको किन चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए।
ट्रैवल करते वक्त पहले फुल कपड़े
ट्रैवल करते वक्त आप फुल साइज के कपड़े पहने। ऐसा इसीलिए क्योंकि प्लेन की सीट पूरी तरह से बैक्टीरिया फ्री नहीं होती है। ऐसे में छोटी ड्रेस कैरी करने पर आपको स्किन इंफेक्शन और एलर्जी हो सकती है।
वॉशरूम का करें उपयोग
हवाई जहाज में सीधा हाथों से फ्लश ना करें। आप वॉशरूम में मौजूद टिशू या नैपकीन का इस्तेमाल करें। इससे आपके हाथ सेफ और जर्म्स फ्री रहेंगे।
थोड़ा-थोड़ा पीते रहे पानी
प्लेन में बैठते वक्त आप पानी पीना अवॉयड कर देते हैं। लेकिन इससे बॉडी को परेशानी हो जाती है। इसीलिए आप हवाई जहाज में यात्रा करते वक्त थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पीते रहें। ताकि आप कम्फर्टेबल रहें।
स्टाफ से मांगें मदद
प्लेन में बैठते वक्त कुछ लोग शर्मीला महसूस करते हैं, लेकिन इससे आपको नुकसान हो सकता है। इसीलिए सफऱ के दौरान बीमार महसूस करने, भूख या प्यास लगने के साथ-साथ सांस लेने में परेशानी आने पर तुरंत फ्लाइट अटेंडेट से संपर्क करें।
Comments
Add a Comment:
No comments available.