Hindi English
Login

कैटरीना कैफ ने किया मंबई पुलिस का Nirbhaya squad का दिल जीतने वाला वीडियो शेयर, देखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस और सजग हो गई है. इसी के साथ ही मुंबई पुलिस ने निर्भया स्क्वॉड की शुरूआत भी कर दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 26 January 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट  शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस और सजग हो गई है. इसी के साथ ही मुंबई पुलिस ने निर्भया स्क्वॉड की शुरूआत भी कर दी है. वीडियो में अलग उम्र की महिलाएं मुंबई की सड़कों पर अपने अपने कामों से निकलती दिखाई देती हैं, जहां उनके पीछे कुछ मंचले चलते फिरते दिखाते हैं. वीडियो में दिखाया जाता है कि वह महिलाएं अपने अपने फोन से 103 नंबर डायल करती हैं और पीसीआर उसी जगह महिलाओं के पीछे आ खड़ी होती है, फिर मंचलों को मुंबई पुलिस सबक सिखाती है.

कैटरीना कैफ ने इस वीडियो को अपने  इंस्टा अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- निर्भया स्क्वॉड मुंबई सिटी में महिलाओं की सेवा में तत्पर है, उन्हीं के लिए बना है. 103 नंबर हेल्पलाइन महिलाओं के लिए खोली गई हैं. किसी भी मुसीबत में इस हेल्पलाइन को महिलाएं इस्तेमाल करें. अपने स्पीड डाइल में 103 नंबर को हमेशा के लिए जोड़ दें.’

देखें वीडियो


कैटरीना कैफ के अलावा बॉलीवुड की और भी कईं हस्तियां जैसे शाहिद कपूर, विक्की कौशल और सारा अली खान ने भी मुंबई पुलिस की इस पहल की सरहाना की है. शाहिद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-‘मुंबई पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए और क्राइम रेट को बढ़ने से रोकने के लिए ये जरूरी कदम उठाया है.’ तो वहीं सारा अली खान ने भी पोस्ट के ज़रिए इस खबर को ज्यादा सेज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की. विक्की कौशल ने भी वीडियो शेयर करते हुए अपील की कि महिलाएं अपने पोन की स्पीड डाइल में 103 नंबर को हमेशा सेव करके रखें.  ये वक्त आने पर काम आ सकता है.

ये भी पढ़ें-Haryana: बच्ची के पेट में था डेढ़ किलो बालों का गुच्छा, डॉक्टरों ने बचाई जान


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.