Story Content
बॉलीवुड के दो बड़े सितारे रणबीर कपूर एक समय में एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में थे लेकिन अचानक से इनका ब्रेकअप हो गया. वहीं अब जब दोनों आगे बढ़ चुके हैं और शादी कर चुके हैं तो ये टूटा रिश्ता फिर चर्चा में आ गया है, इसकी वजह है नीतू कपूर का एक पोस्ट. सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को कटरीना-रणबीर के रिश्ते से जोड़कर देखने लगे. वहीं, इसके बाद मामला तब और बढ़ गया जब कैटरीना की मां सुजैन ने भी एक रहस्यमय पोस्ट किया. तब लोगों ने ऐलान कर दिया कि ये 'मम्मीज़ वॉर' है.
7 साल तक डेट
दरअसल, कुछ दिनों पहले नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें मैसेज था- 'अगर उसने आपको 7 साल तक डेट किया है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह आपसे शादी कर लेगा. मेरे अंकल ने 6 साल तक मेडिसिन की पढ़ाई की लेकिन अब वे डीजे हैं. ये एक वायरल मीम था जिसे नीतू ने पोस्ट किया था फिर क्या था लोग इसे कटरीना कैफ से जोड़ने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'इतने सालों बाद कैटरीना को मैसेज क्यों भेज रही हो?'. एक अन्य ने लिखा, 'यह साबित हो गया है कि नीतू कपूर कटरीना के प्रति ऑब्सेस्ड हैं.
रेडिट पर लिखी एक तस्वीर शेयर
वहीं, इसके बाद अब कैटरीना की मां ने भी एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने रेडिट पर लिखी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें लिखा है- 'मेरी ऐसी परवरिश हुई है कि मैं एक सफाई कर्मचारी के साथ वैसा ही व्यवहार करती हूं, जैसा मैं एक सीईओ के साथ करती हूं'. इस मैसेज को री-शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा- 'बेस्ट टाइमिंग'
Comments
Add a Comment:
No comments available.