Hindi English
Login

सीज़न की पहली बर्फबारी के आघोष में कश्मीर, सफेद चादर से ढ़की वादी

पिछले कुछ दिनों में वातावरण में आए बदलाव को लेकर लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. सर्दियों का आगाज़ कश्मीर में हुई पहली बर्फबारी से हो चुका है. कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, अहरबल जैसी जगहों पर बर्फबारी हो चुकी हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | खबरें - 23 October 2021

पिछले कुछ दिनों में वातावरण में आए बदलाव को लेकर लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. सर्दियों का आगाज़ कश्मीर में हुई पहली बर्फबारी से हो चुका है. कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, अहरबल जैसी जगहों पर बर्फबारी हो चुकी हैं. ये सभी जगहें बर्फ की सफेद चादर से पूरी तरह ढक चुकी हैं.  

सीज़न की पहली बर्फबारी से पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा होने की उमीद जाग चुकी है.  गुलमार्ग, सोनमार्ग और पहलगाम में अभी भी हल्की बर्फबारी हो रही है. जिसमें पर्यटक खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. रात से शुरू हुई बर्फबारी ने सुबह तक वादियों को अपने आघोष में ले लिया.देश विदेश से आए पर्यटकइस बर्फबारी का मजा ले रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.