Hindi English
Login

कश्मीर: अवंतीपोरा में सेना को बड़ी कामयाबी, जैश के 3 आतंकी ढेर

आपको बता दें कि दो दिन पहले आतंकियों ने श्रीनगर में सीआरपीएफ और पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया था.

Advertisement
Instafeed.org

By Mrigendra | खबरें - 21 August 2021

जम्मू, 21 अगस्त: कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है, जहां शनिवार को सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. ये सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे. हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही कि वो घाटी की कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे. वहीं इलाके में और भी आतंकी मौजूद हो सकते हैं। ऐसे में वहां पर सर्च ऑपरेशन जारी है.

जानकारी के मुताबिक अवंतीपोरा के नागबेरन त्राल वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में कुछ आतंकियों की मौजूदगी का पता चला था. जिस पर सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. जवानों को अपने पास आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने भी तीन आतंकियों को मार किया. तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करते थे. पुलिस के मुताबिक अभी सेना का ऑपरेशन जारी है. आतंकियों के पास 2 एके 47 और 1 SLR मिली है. साथ ही उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.


सीआरपीएफ पर हुआ था हमला

आपको बता दें कि दो दिन पहले आतंकियों ने श्रीनगर में सीआरपीएफ और पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया था. सराफ कदल में हुए इस हमले में सीआरपीएफ की 23 बटालियन के 2 जवान जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त जवान एक सिक्योरिटी पोस्ट पर तैनात थे. तभी वहां पहुंचे आतंकियों ने पिन निकालकर ग्रेनेड फेंक दिया. इसके बाद वो फरार हो गए. घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.