Story Content
कांग्रेस पार्टी को एक फिर से बड़ा झटका लगा है. कर्नाटक में पांच महीने बाद ही विधानसभा का चुनाव होने है. इससे पहले कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व कांग्रेस नेता एसपी मुद्दहनुमेगौड़ा भाजपा के साथ हो लिए हैं. वहीं अभिनेता से नेता बने शशि कुमार व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल कुमार बीएच ने भी गुरुवार को यानी की आज भाजपा का दामन थाम लिया.
तीनों नेताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री बसवराज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. बता दें कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता शशि कुमार भी पहले कांग्रेस में रह चुके हैं. तुमकुरु से पूर्व सांसद मुद्दहनुमेगौड़ा ने सितंबर में ही कांग्रेस छोड़ने की घोषणा कर दी थी. वहीं, अनिल कुमार ने जुलाई में सेवानिवृत्ति के समय अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद संभाला था
Comments
Add a Comment:
No comments available.