Story Content
Kanpur Cinema hall Fight: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सिनेमा घर में बीते दिन जमकर लात घूंसे चले हैं. दरअसल हुआ यूं कि दर्शक सनी देओल की फिल्म गदर 2 देखने के लिए सिनेमा घर पहुंचे थे. लेकिन AC खराब होने से लोगों को गर्मी से परेशानी होने लगी. दर्शकों ने AC खराब की शिकायत सिनेमाघर को दी. जब काफी देर तक AC ठीक नहीं हुई तो लोगों ने सिनेमा हॉल में हंगामा शुरु कर दिया. जिसको लेकर बाउंसरों में बहस शुरु हो गई.
बाउंसरों ने की दर्शकों की पिटाई
देखते-देखते बहस मारपीट में तबदील हो गई. इसके बाद बाउंसरों और दर्शकों के बीच जमकर लात घूंसे चलें. दर्शकों ने आरोप लगाया कि बाउंसरों ने कई दर्शकों की पिटाई की जिससे उन्हें चोटें आईं. वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाउंसर कैसे दर्शक की पिटाई कर रहे हैं.
पैसा वापस मांगने को लेकर हुआ बवाल
बता दें कि यह घटना कानपुर के जूही थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां साउथ एक्स मॉल के पीवीआर सिनेमा हॉल में एसी खराब होने के चलते गदर 2 देखने गए लोगों ने सिनेमा हॉल से पैसा वापस मांगा. जिसको लेकर मैनेजर और दर्शकों के बीच बहस शुरु हो गई. आखिर में बात मार पीट तक पहुंच गई.
पुलिस के सामने भी चलें लात घूंसे
किसी ने सिनेमा हॉल में मारपीट की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद भी मारपीट का सिलसिला चलता रहा. आरोप है कि बाउसंरो ने ऑडियंस की जमकर पिटाई की. जिससे कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही बाउंसर मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने बाउंसरों पर कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जूही थाना के पुलिस इंचार्ज नें घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देर रात मिली दर्शकों की तहरीर पर साउथ एक्स मॉल के स्टाफ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.