Hindi English
Login

फिल्म इमरजेंसी को लेकर मिली कंगना रनौत को धमकी

एक्ट्रेस कंगना रनौत कितनी बड़ी और शानदार एक्ट्रेस है इस बात को हम सभी लोग जानते हैं, लेकिन अब वो एक राजनेता भी है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारियां लोगों के प्रति काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।

Advertisement
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | मनोरंजन - 27 August 2024

एक्ट्रेस कंगना रनौत कितनी बड़ी और शानदार एक्ट्रेस है इस बात को हम सभी लोग जानते हैं, लेकिन अब वो एक राजनेता भी है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारियां लोगों के प्रति काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। एक बार फिर से एक्ट्रेस कंगना रनौत सुर्खियों में बनी हुई है। कंगना को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ये धमकियां उन्हें फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किए जाने के बाद दी जा रही है। इसके पीछे कुछ कट्टरपंथी सिख संगठन का हाथ बताया जा रहा है।

दरअसल विक्की थॉमस सिंह, एक ईसाई से निहंग बने व्यक्ति ने एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कंगना रनौत को जाने से मारने की धमकी दी जा रही है। वीडियो में कहा गया है कि अगर फिल्म में उन्हें यानी मारे गए खालिस्तानी नायक जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी के रूप में दर्शाया गया है, तो याद रखें कि इंदिरा गांधी के साथ क्या हुआ था, जिनकी फिल्म आप बना रहे हैं? सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे?हम संतजी को अपना सिर अर्पित करेंगे, और जो सिर अर्पित कर सकते हैं, वो अपना सिर भी काट सकते हैं।

6 सितंबर के दिन रिलीज होगी फिल्म

वहीं, कुछ सिख संगठन ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर बैन तक लगाने की बात कही है। ये फिल्म 6 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का फिलहाल ट्रेलर ही रिलीज हुआ है। तब जाकर फिल्म को बैन करने की बात कही जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर एसजीपीसी का ये कहना है कि जरनैल सिंह भिंडरावाले को कम्यूनिटी शहीद घोषित किया गया है और पूरे सिख समुदाय को अलगावादी बताना गलत है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.