Story Content
एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा अपनी बातों की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई. कभी वो अपने बयानों से तो कभी अपनी फिल्मों के जरिए वो लोगों की नजरों में बनी रहती है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंची. यहां मंदिर में उन्होंने पाठ-पूजा करके बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया. वहीं, दूसरी तरफ कंगना के आने की खबर जैसे ही लोगों को लगी उस जगह पर भीड़ उमड़ आई.
इस दौरान वहां पहुंचे कुछ पत्रकारों ने कंगना रनौत से ये पूछा कि वो किस पार्टी को सपोर्ट करेंगी. इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा, " जो राष्ट्रवादी है मैं उसके लिए चुनाव प्रचार करूंगी. मैं किसी पार्टी से संबंध नहीं रखती औ प्रचार में भी उसी पार्टी का सपोर्ट करूंगी जो राष्ट्रवादी है. वहीं, इन सबके बीच कंगना रनौत की इस दौरान की कई खूबसूरत तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्होंने खुद अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए यात्रा के बारे में बताया साथ ही लिखा- राधे-राधे
कंगना की भगवान में गहरी आस्था
आपको बता दें कि कंगना रनौत की भगवान मे गहरी आस्था है. वो हमेशा मंदिर जाते और पाठ-पूजा करते हुए कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आपको बता दें कि कंगना रनौत की भगवान मे गहरी आस्था है. वो हमेशा मंदिर जाते और पाठ-पूजा करते हुए कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं, बांके बिहारी के दर्शन के बाद एक्ट्रेस कंगना कृष्ण जन्मभूमि पहुंची और इसके बाद कंगना गोकुलधाम जा रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.