Story Content
जावेद अख्तर के वकील के मुताबिक कंगना की बड़ी लपारवाही सामने आई है. आज कंगना की मानहानी के मामले में मुंबई के अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी थी. जहां वो उपस्थित नहीं हुई. वहीं कंगना के वकील ने उनकी अनुपस्थति का कारण कंगना की खराब तबियत बताया. उन्होंने कहा कंगना की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' के प्रमोशन के दौरान ही कंगना बीमार हो गई थी. साथ ही कंगना में कोविड-19 के भी लक्ष्ण नज़र आए है.
कंगना के वकील ने उनकी मेडिकल रिपोर्टस भी कोर्ट में जमा कराई हैं. वहीं जावेद अख्तर लगातार कोर्ट की तारीख पर हाज़िर हो रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के दौरन जावेद अख्तर ने कंगना पर उनकी सार्वजनिक छवी खराब करने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर उन्होंने कंगना पर मानहानी का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं जावेद अख्तर के वकील ने कंगना पर कोर्ट की पेशी टालने और कोर्ट का अपमान करने का आरोप लगाया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.