Story Content
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से आज एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां इंडिगो एयरलाइंस ने एक दिव्यांग बच्चे को विमान में चढ़ने से रोक दिया. जिसके लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्शन लिया है.
यह भी पढ़ें:पंचायत में फिर से होगी खूब हंसी ठिठोली, जानिए कब रिलीज होगी मजेदार सीरीज
क्या था मामला
आपको बता दें कि, यह पूरा मामला रांची एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है. जहां एक दिव्यांग लड़का रांची से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया. जिसके बाद बच्चे के मां-बाप ने भी यात्रा करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद यह पूरा मामला केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंचा. वहीं इस पूरे मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह के व्यवहार के प्रति जीरो टॉलरेंस है किसी भी इंसान को इससे नहीं गुजरना चाहिए. मामले की जांच होगी जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. सिंधिया की नाराजगी के बाद इस पूरे मामले में एयरलाइन के सीईओ ने माफी मांगी है. वहीं नगर विमानन मंत्रालय की तरफ से भी इस मामले में इंडिगो से रिपोर्ट मांगी है.
यह भी पढ़ें:बेटों के साथ पूल में उतरीं करीना कपूर, तो सारा ने भी डाली मां के साथ खूबसूरत तस्वीर
सोशल मीडिया पर हुई शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर हुई शिकायत के बाद इस पूरे मामले की शिकायत मनीष गुप्ता नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर की थी. उन्होंने एक पत्र लिखा जिसमे बताया कि रांची एयरपोर्ट पर एक दिव्यांग बच्चा फ्लाइट में चढ़ने से डर रहा था, उसके माता-पिता उसे शांत करने में लगे थे. इस बीच इंडिगो कर्मियों ने बच्चे को विमान में चढ़ाने से मना कर दिया. उन्होंने तर्क दिया कि इससे अन्य यात्रियों को खतरा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि दूसरे यात्रियों ने भी इसका विरोध किया था. इसके बाद भी बच्चे को विमान में नहीं चढ़ने दिया गया. जिसके बाद बच्चे के मां-बाप ने भी विमान में यात्रा करने से मना कर दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.