Story Content
जोस बटलर का नाम आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में भी आता है. जोस बटलर पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स को धमाकेदार शुरुआत दे रहे हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में भी उन्होंने आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत की है. जोस बटलर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की. जोस बटलर की इस पारी की बदौलत राजस्थान हैदराबाद के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने की राह पर है.
आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी
आईपीएल के इस सीजन में पहली बार खेलते हुए जोस बटलर ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे. दोनों खिलाड़ी हैदराबाद के गेंदबाजों पर हावी होते दिखे. जोस बटलर के सामने हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका.
बटलर की तूफानी पारी
जोस बटलर ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. बटलर की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान की टीम पावरप्ले में 93 रन ही बना पाई. जोस बटलर 22 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका 85 रन के स्कोर पर लगा. अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी ने जोस बटलर को क्लीन बोल्ड किया. सोशल मीडिया पर फैंस भी जोस की इस पारी की खुलकर तारीफ कर रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.