Hindi English
Login

JDU नेता अजय आलोक ने थामा बीजेपी का दामन, CM नीतीश को बड़ा झटका

अजय आलोक ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला. आलोक ने कहा, नीतीश कुमार को बहुत लोग पलटीमार कहते हैं जो बिल्कुल सही है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 28 April 2023

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक 28 अप्रैल को भाजपा में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीजेपी की सदस्यता की दिलाई. इससे पहले अजय आलोक JDU में काफी लंबे समय तक प्रवक्ता के रुप में काम कर चुके हैं. उनकी गिनती नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में होती थी. 

बीजेपी मेरा परिवार जैसा है: आलोक

बीजेपी की दामन थामने के बाद, उन्होंने कहा, भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में ही आया हूं जिसके मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं. अगर मेरा एक प्रतिशत योगदान भी मोदी विज़न में हो सका तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी.

नीतीश कुमार को बताया पलटू

अजय आलोक ने आनंद मोहन की रिहाई के मामले को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला. आलोक ने कहा, नीतीश कुमार को बहुत लोग पलटीमार कहते हैं जो बिल्कुल सही है. उन्होंने ही 87 साल बाद जेल मैन्युअल में संशोधन किया था और यह क्लॉज डाला था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी तो उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा...अब आनंद मोहन और बाकी कैदियों को उन्हें रिहा करना था इसलिए उन्होंने संशोधन किया.

पार्टी ने मांगा था इस्तीफा

बता दें कि अजय आलोक लालू प्रसाद यादव की विचार धारा के विरोधी थे. वह लगातार आरजडी सुप्रीमों और उनके परिवार पर लगातार हमला बोलते थे. 2022 के अगस्त महीने में नीतीश कुमार जब महागठबंधन में शामिल हो गए तो उसके बाद से अजय आलोक नाराज चल रहे थे. पार्टी ने उन्हें आरसीपी सिंह के करीबी होने का हवाला देते हुए इस्तीफा मांगा था. इसके बाद आलोक ने इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.