Hindi English
Login

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग ट्रॉफी की अपने नाम

भारतीय जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक कर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया और चोपड़ा इस पुरस्कार को जीतने वाले देश के पहले एथलीट बन गए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खेल - 09 September 2022

भारतीय जैवलीन थ्रोअर  नीरज चोपड़ा ने  अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक कर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया और चोपड़ा इस पुरस्कार को जीतने वाले देश के पहले एथलीट बन गए हैं. इससे पहले नीरज चोपड़ा ने 2017 और 2018 में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन तब वह टॉप 5 से भी बाहर रह गए थे. मगर इस बार नीरज ने इतिहास रच दिया है.

डायमंड लीग फाइनल में चोपड़ा की शुरुआत अच्छी नहीं थी. लेकिन फाइनल का आगाज उन्होंने फाउल के साथ किया. नीरज चोपड़ा का नाम लिस्ट में सबसे नीचे थे. मगर, अगले ही प्रयास में नीरज ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल किया. चोपड़ा ने इसके बाद तीसरे प्रयास में 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका. नीरज के बाद चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर रहे जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने 83.73 मीटर की दूसरी तय कर तीसरा स्थान हासिल किया. 

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की ख्वाहिश डायमंड ट्रॉफी जीतने की थी जो अब पूरी हो गई है. नीरज चोपड़ा के लिए पिछले कुछ साल बहुत ही शानदार रहे है. 2021ओलंपिक में गोल्ड जीतने से पहले उन्होंने 2018 में एशियाई खेलों का स्वर्ण, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीता था, जबकि इस साल विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्होंने रजत पदक पर कब्जा जमाया था. 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में नीरज चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे. चोट के कारण नीरज चोपड़ा एक महीने तक बाहर रहने के बाद जोरदार वापसी की. नीरज चोपड़ा ने डाइमंड लीग सीरीज का लुसाने चरण जीतकर यहां दो दिवसीय फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया. वह लुसाने में डाइमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने वापसी के तुरंत बाद फॉर्म हासिल करते हुए 26 जुलाई को लुसाने में अपने पहले ही प्रयास में भाले को 89.08 मीटर तक फेंककर खिताब अपने नाम किया था.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.