Story Content
कश्मीर घाटी में आतंकियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर कई राउंड फायरिंग की है. इसके बाद आतंकी फरार हो गए. आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस पर दूर से फायरिंग की थी. हालांकि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है. इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
पुलिस का कहना है कि मुख्य चौक सोपोर में फायरिंग की खबर पूरी तरह से निराधार है. क्योंकि ऐसी कोई घटना हुई नहीं. आम जनता से अनुरोध है कि पुलिस का सहयोग करे. लोगो का कहना है कि अनुच्छेद-370 हटाए जाने की दूसरी बरसी पर आतंकियों ने नापाक हरकत की है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.