Hindi English
Login

राम मंदिर समेत कई बड़े शहरों में आतंकी हमले की साजिश का प्लान बना रहा जैश-ए-मोहम्मद, एजेंसियों को मिला इनपुट

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. क्योंकि दिल्ली समेत कई राज्यों के बडे़ शहरों पर आतंकी भी नजर जमाए हुए हैं. इंटेलिजेंस एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली है..

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 16 January 2023

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. क्योंकि दिल्ली समेत कई राज्यों के बडे़ शहरों पर आतंकी भी नजर जमाए हुए हैं. इंटेलिजेंस एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली है कि आतंकी अयोध्या में राम मंदिर को अपना निशाना बना सकते है. एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर में सुसाइड बॉम्बर के जरिए हमला करने की साजिश रची जा सकती है. 

नेपाल के रास्ते आत्मघाती हमलावर भेजने का प्लान

बता दें कि एजेंसीयों को इनपुट मिली है कि अगले कुछ दिनों में पाकिस्तानी आतंकी संगठन नेपाल के जरिए भारत में एंट्री करेंगे और राम मंदिर को  हमले का प्लान करेंगे. "जैश ए मोहम्मद" आतंकी संगठन ने इस हमले की साजिश रची है. नेपाल के रास्ते से भारत में सुसाइड स्क्वॉयड (SUICIDE SQUAD) यानी आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बनाया गया है. बता दें, राम मंदिर निर्माण का 50 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है. यहां सुरक्षा पहले से ही चाक-चौबंद है, वहीं अब इस अलर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है. 

देश के कई बड़े शहरों में हमला करने का प्लान 

इंटेलिजेंस एजंसियों को पता चला है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली, पंजाब और देश के बड़े शहरों में हमला करने की आंतकी साजिश चल रही है.  पाकिस्तान ISI अपने स्लीपर सेल और अवैध रोहिंग्या का इस्तेमाल कर 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली और पंजाब में IED ब्लास्ट करवा सकता है. पाकिस्तान के ISI इस्लामिक स्टेट अल कायदा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इरबाहिम के गुर्गों की भी मदद ली है. बताया गया है कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली से लेकर पंजाब और देश के कई शहरों में बड़ा हमला करने की आतंकी साजिश रच रहे हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.