Story Content
हर साल की तरह इस साल भी होली के दिन दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों की सेवाएं सुबह के वक्त बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्विट कर जानकारी दी की होली के दिन यानी 29 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह के समय स्थगित रहेगी. इस दिन सभी लाइन पर मेट्रो का परिचालन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा.
डीएमआरसी ने बताया कि यह व्यवस्था एयरपोर्ट लाइन व रैपिड मेट्रो लाइन पर भी रहेगी. ढाई बजे से सभी लाइन टर्मिनल स्टेशन स्टेशन से होगी. उसके बाद रात में अपने पुराने समय सारिणी के हिसाब से चलेगी. दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों से अपील की है कि वह सुबह के समय मेट्रो से सफर की योजना ना बनाएं. यही नहीं मेट्रो के अंदर होली रंग खेलने पर पूरी तरह से पाबंदी है मेट्रो के मुताबिक सफर करने वाले यात्रियों को ध्यान रखना होगा कि वह मास्क लगाकर रखें, सामाजिक दूरी का पालन भी करें.
डीटीसी बसें भी रहेगी बंद
इसी क्रम में सुबह डीटीसी बसों की सेवा भी बंद रहेगी. आवश्यकतानुसार दिल्ली-एनसीआर में चयनित मार्ग पर डीटीसी बसों का संचालन दोपहर 2:30 बजे से किया जाएगा. डीटीसी के अनुसार उस दिन यात्रियों की आवाजाही काफी कम रहती है. ये सारी बातों को ध्यान में रखते हुए 898 बसें दोपहर बाद सड़कों पर दौड़ेंगी. बस संबंधी कोई भी जानकारी के लिएयात्री DTC हेल्पलाइन नंबर 1800118181 और 41400400 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
हुड़दंगियों पर ट्रैफिक पुलिस की रहेगी नजर
दिल्ली में होली के दिन ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों और सड़क पर हुडदंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी.ऐसे लोगों को रोकने के लिए प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात की जाएंगी. स्थानीय पुलिस के साथ वाहन जब्त करने और जुर्माने की कार्रवाई होगी. दिल्ली यातायात पुलिस की संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली सरकार के निर्देशों का पालन करें. सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र न हों. मास्क पहनें और संक्रमण से बचाव के उपाय करें.
Comments
Add a Comment:
No comments available.