Hindi English
Login

अंतरिक्ष में पूरी हुई पहली फिल्म की शूटिंग, जानें डिटेल

लोगों का सपना था अंतरिक्ष में जीवन जीने का यह सच हो गया है. बता दें कि अंतरिक्ष में पहली रूसी फिल्म (First Russian film in space) की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 17 October 2021

लोगों का सपना था अंतरिक्ष में जीवन जीने का तो आज यह सपना सच हो गया है. आपको बता दें कि अंतरिक्ष में पहली रूसी फिल्म (First Russian film in space) की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म की पूरी टीम शूटिंग के लिए 12 दिन तक अंतरिक्ष में रही थी, अभी हल ही में शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी टीम  पृथ्वी के लिए रवाना हो चुकी है. अंतरिक्ष में बनी यह पहली फिल्म रूस के निर्माताओं द्वारा बनाई जा रही है.


यहाँ भी क्लिक करें:  उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत इन 5 राज्यों का जानिए चुनावी मूड


आपको बता दें अंतरिक्ष में बनी इस पहली फिल्म की शूटिंग अब समाप्त हो चुकी है. रूस के एक मशहूर एक्टर और निर्माता का क्रू 12 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर बिताने के बाद पृथ्वी पर वापस लौट आए हैं.  इस क्रू ने ऑर्बिट में रहकर स्पेस में यह पहली मूवी की शूटिंग की है.  बता दें Yulia Peresild और Klim Shipenko 17 अक्टूबर को यानि आज वापस पृथ्वी लौट आए हैं.


इस फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू ने 12 दिन स्पेस में बिताए हैं.  यह अंतरिक्ष में बनी पहली फिल्म की शूटिंग है.  इस फिल्म की कहानी के कुछ पार्ट्स को आईएसएस में फिल्माया गया है. इंटरनेशनल अंतरिक्ष सेंटर से रॉकेट रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार एक बजकर 15 मिनट पर रवाना हुआ है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.