Hindi English
Login

वाइफ का मजाक बनाने पर विल स्मिथ ने मारा होस्ट को थप्पड़,

वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉलीवुड एक्‍टर Will Smith कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं. फिल्‍म ‘किंग र‍िचर्ड' (King Richard) के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड द‍िया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 28 March 2022

रविवार को मशहूर एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने Oscars 2022 में कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मार दिया. दरअसल,  क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी के बारे में मजाक किया था. इस घटना ने दर्शकों को भी आश्चर्यचकित कर दिया. क्या यह रियल था या स्क्रिप्टेड था. अब इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है.  भरी महफिल में स्टेज पर ऐक्टर विल स्मिथ (will smith) ने होस्ट क्रिस रॉक (chris rock) को थप्पड़ मार दिया। विल ने क्रिस पर भड़कते हुए कहा कि उनकी वाइफ जाडा (will smith wife jada) का नाम अपने मुंह से मत लेना।

क्रिस ने विल की वाइफ का उड़ाया मजाक

क्रिस ने जेडा के गंजेपन पर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि फिल्म G.I. Jane में उन्हें गंजेपन की वजह से ही कास्ट किया गया है, जबकि जेडा ने फिल्म के लिए अपने बाल नहीं कटवाए थे। वो Alopecia बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं। इसलिए उन्होंने अपने बाल कटवा दिए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉलीवुड एक्‍टर Will Smith कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं. फिल्‍म ‘किंग र‍िचर्ड' (King Richard) के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड द‍िया गया है. अवॉर्ड लेते समय स्‍म‍िथ मंच पर रो पड़े. उन्होंने आंसू पोंछते हुए अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया. मामला ये था कि क्रिस ने व‍िल स्‍म‍िथ की पत्‍नी के बालों पर कमेंट कर द‍िया था, ज‍िसे सुनकर स्‍म‍िथ की पत्‍नी को अच्‍छा नहीं लगा. इसलिए स्टेज पर जाकर स्मिथ ने थप्पड़ मार दी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.