Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ईशान किशन टीम से हुए बाहर, जडेजा ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर किया हमला

भारत की युवा टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया. इस जीत से फैंस बेहद खुश हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 05 December 2023

भारत की युवा टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया. इस जीत से जहां फैंस बेहद खुश हैं, वहीं पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा ने भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के चयन और टीम से बाहर करने की नीतियों की कड़ी आलोचना की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद इशान किशन का नाम प्लेइंग-11 से गायब देख जडेजा हैरान रह गए.

दरअसल, ईशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में तीन मैचों में 36.67 की औसत और 144.74 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए थे. इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं. ईशान ने पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाए थे. हालांकि, तीसरे मैच में खराब बल्लेबाजी और खराब विकेटकीपिंग के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया. पिछले दो मैचों में उनकी जगह जितेश शर्मा खेले थे. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कोच की भूमिका दी गई थी.

पांच मैचों की टी20 सीरीज 

ईशान को बेंच पर बिठाए जाने और पिछले दो मैचों के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने से अजय जड़ेजा बेहद नाराज दिखे. ईशान को आईसीसी वर्ल्ड कप में भी सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला. जड़ेजा ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट में आउट करना बहुत आसान है. चयन के बारे में कोई ज्यादा नहीं सोचता. ऐसा दशकों से होता आ रहा है. हमने हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. ईशान किशन को सिर्फ तीन मैच मिले. मुझे वह खिलाड़ी पसंद है क्योंकि वह उन कुछ खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने वनडे मैचों में भारत के लिए दोहरा शतक बनाया है.

खिलाड़ियों का चयन ठीक से नहीं

जड़ेजा ने कहा- क्या उन्हें थकान की वजह से वापस भेजा गया? क्या वह सचमुच तीन मैच खेलने के बाद इतना थक गया था कि उसे आराम दिया गया? भारतीय टीम प्रबंधन पिछले दो साल से उन्हें ट्रायल के लिए लेने में व्यस्त है. अगर आप उसे परखते रहेंगे तो वह खुद को टीम का हिस्सा कैसे बनाएगा? ईशान ने पिछले दो सालों में कितने मैच खेले हैं? टीम इंडिया की ये समस्या आज की नहीं, काफी पुरानी है. हम खिलाड़ियों का चयन ठीक से नहीं करते लेकिन उन्हें आसानी से रिलीज कर देते हैं.

तीसरे नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे. यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई. टीम मैनेजमेंट ने ईशान को बाहर कर तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया था. किशन ने इससे पहले विशाखापत्तनम में 39 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेलकर सीरीज की शुरुआत की थी. इसके बाद तिरुवनंतपुरम में दूसरे टी20 में उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली. अजय जड़ेजा ने कहा, 'इशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी पांच मैचों की टी20 सीरीज भी नहीं खेली.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll