Hindi English
Login

IPL-14 2021: आज मिलेगा पहला फाइनलिस्ट, DC और CSK के बीच आज होगा मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 14 मैचों में से 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 10 October 2021

IPL -14 का पहला प्लेऑफ आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.  दोनों टीम ने आईपीएल के इस सत्र में काफी जबरदस्त परफॉरमेंस दिखाई है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 14  मैचों में से 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर. 

दिल्ली कैपिटल्स इस साल जीत की प्रबल दाबेदार है. पिछले साल की उपविजेता रही यह टीम इस वर्ष हर हाल में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. इस टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है. ओपनर बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ जोकि अपनी टीम के लिए अच्छी शुरुआत करते है, तो वहीं शिखर धवन इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर है. मध्यक्रम बल्लेबाज़ी भी श्रेयस अय्यर, कप्तान ऋषव पंत और सिमरन हेटमायर की वजह से काफी मजबूत स्थिति में है. दिल्ली के गेंदबाज़ी की बात करें तो कगिसो रबाडा,आश्विन, अक्सर पटेल जैसे गेंदबाज़ इस टीम को अपने दम पर कई मैच जीता चुके है. ऋषव पंत कैसे धोनी के कैप्टैन्सी के खिलाफ आज रणनीति बना कर आएंगे, यह देखने वाली बात होगी. 

चेन्नई सुपर किंग्स जिसमें सारे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है और इस टीम के कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी खुद दुनिया के सबसे सफल कप्तान है. अगर देखा जाए तो इस टीम को भी सबसे सफल टीम कहा जा सकता है क्योकि यही एक टीम है जिसने आईपीएल के पहले सत्र से इस सत्र तक सबसे ज्यादा बार फाइनल  या प्लेऑफ  के लिए क्वालीफाई किया है. ऐसे में इस टीम पर उतना प्रेशर नहीं होगा जितना दिल्ली के ऊपर होगा. चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी भी कमाल की नजर आयी है इस सत्र में.  ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने चेन्नई को लगभग सारे मैचों में अच्छी शुरुआत दी है. ऐसे में चिंता का विषय चेन्नई के लिए बस यही होगा की मध्यक्रम को और मजबूत किया जाए वरना इस टीम का हाल भी पंजाब किंग्स की तरह हो सकता और चेन्नई की मैनेजमेंट इस पर विचार जरूर करेगी और आज के प्लेऑफ से ही फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.