Story Content
हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में बड़ा बवाल हुआ था. यह गलती चारु शर्मा की नीलामी की वजह से हुई. हुआ यूं कि नीलामी के दौरान ह्यूग एडमाइड्स बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद चारु शर्मा को नीलामी कराने की जिम्मेदारी मिली. उन्होंने बाकी डेढ़ दिन की नीलामी कराई. चारु पहले से तैयार नहीं थी. इस वजह से उन्होंने एक बड़ी गलती की. चारु ने नीलामी के लिए क्रिकेटर खलील अहमद का नाम लिया और आईपीएल टीमों ने बोली लगानी शुरू कर दी. खलील को लेकर मुंबई और दिल्ली के बीच बोली चल रही थी. मुंबई इंडियंस ने खलील को 5.15 करोड़ में बोली लगाई. चारू ने शायद यह नहीं देखा और खलील अहमद को उसी कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स को दे दिया.
— Ashok (@Ashok94540994) February 15, 2022
चारु की इस गलती का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि चारु की गलती की वजह से मुंबई को खलील को खोना पड़ा. वीडियो में दिख रहा है कि खलील को लेने के लिए मुंबई और दिल्ली के बीच होड़ मची हुई थी. मुंबई ने खलील पर 5.15 करोड़ की बोली लगाई थी. इसके बाद चारु ने दिल्ली से पूछा कि क्या वह इस बोली को बढ़ाना चाहेंगे. दिल्ली की टीम ने पैडल उठाया और फिर बोली लगाने के लिए उसे नीचे किया. चारु यहां कहने लगीं कि दिल्ली ने खलील के लिए बोली लगाई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.