Story Content
भारत में इन दिनों आईपीएल चल रहा है. भारत के लोग क्रिकेट के दीवाने हैं. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बल्लेबाजी को ज्यादातर लोग पसंद करते हैं. इसी क्रम में इन दिनों एक कुत्ते का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये कुत्ता काफी अच्छी बल्लेबाजी करता नजर आ रहा है. इस कुत्ते की बल्लेबाजी इतनी लाजवाब है कि इसे देखने के बाद खुद धोनी और कोहली भी कुत्ते के दीवाने हो जाएंगे.
Nailed it..????????⚾???????? pic.twitter.com/3COw2ndead
— ????o̴g̴ (@Yoda4ever) May 20, 2022
कुत्ते ने अपने मुंह से पीले रंग का बल्ला पकड़ा हुआ है. इस दौरान उनके मालिक गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस पर कुत्ता इतना शानदार शॉट लगाता है कि हर कोई देखता ही रह जाता है. कुत्ते के इस शॉट ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. डॉगी की गजब की बल्लेबाजी को लोग देखते ही रह जाते हैं. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे लगातार देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देखो
Comments
Add a Comment:
No comments available.