Hindi English
Login

IPL 2022: पंजाब की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाना चाहेंगे बैंगलोर के रॉयल्स

पंजाब किग्स की बल्लेबाजी जितनी मजबूत है, उतनी ही गेंदबाजी क्रम कमजोर. इस बात का प्रमाण पिछले मैच में देखने को मिला जब पंजाब का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ था.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 13 May 2022

आईपीएल के 60वें मुकाबलें में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स के साथ होने वाला है. आरसीबी जहां अंक तालिका में चौथे स्थान पर है तो वहीं पंजाब किंग्स 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ आठवें स्थान पर काबिज है.

ये भी पढ़ें:- लगातार 3 दिन रहेंगे बैंक बंद, जानिए वजह

पंजाब किग्स की बल्लेबाजी जितनी मजबूत है, उतनी ही गेंदबाजी क्रम कमजोर. इस बात का प्रमाण पिछले मैच में देखने को मिला जब पंजाब का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ था. 190 रन के लक्ष्य को पंजाब नहीं डिफेंड कर पाई थी. हालांकि आज अगर पंजाब मैच गवाती है तो मुंबई और चेन्नई के साथ-साथ इसके भी प्ले-ऑफ में पहुंचने का सपना अधुरा रह जाएगा.

ये भी पढ़ें:- रिलिज हुआ 'आश्रम' के तीसरे सीजन का ट्रेलर

वहीं बैंग्लोर के सबसे बड़े सिर दर्द दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बने हुए है. बाकि पूरी टीम लाजबाब प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 7 जीत दर्ज कर ली है. इस टीम के उम्रदराज खिलाड़ी 36 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने तो गजब का खेल दिखाया है. पंजाब को इस खिलाड़ी से चौकन्ना रहना होगा. 

वैसे आज की दोनों टीमें कुछ इस प्रकार से नजर आ सकती है:- 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्म

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.