Story Content
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को आईपीएल में एंट्री मिल चुकी है. ये खबर रैना के फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है. हालांकि रैना को आईपीएल में ऐंट्री नाकि बल्लेबाज के तौर पर मिली है बल्कि वो अब हिन्दी में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:- Women's World Cup 2022: इंग्लैंड के खिलाफ पहला विकेट लेते ही झूलन ने रचा इतिहास
डिजनी हॉटस्टार के संजोग गुप्ता ने कहा है कि 'सुरेश रैना इस बार IPL में नहीं खेल रहे हैं इसलिए हम उनको किसी न किसी रूप में इस टूर्नामेंट से जोड़ना चाहते थे. एक समय वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्हें मिस्टर IPL भी कहा जाता है. वह अब IPL में हिंदी कमेंट्री करेंगे.'
ये भी पढ़ें:- आज ही के दिन सचिन ने रचा था इतिहास, जिसे तोड़ना है नामुमकिन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रैना आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2021 में रैना अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला था. सुरेश रैना के साथ-साथ अब भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी आईपीएल में हिन्दी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.