Hindi English
Login

IPL 2022 Auction: नीलामी के लिए 590 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में इस सीजन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से अब बीसीसीआई ने मंगलवार को फाइनल खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 01 February 2022

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में इस सीजन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से अब बीसीसीआई ने मंगलवार को फाइनल खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सीजन के लिए 590 खिलाड़ियों की नीलामी की टेबल पर फ्रेंचाइजी के बीच जंग हो सकती है. क्योंकि इस साल हर टीम को ज्यादा से ज्यादा बेहतर खिलाड़ियों की जरूरत होगी.

ये भी पढ़े-Budget 2022: आम आदमी को मिली राहत, सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर

लगभग 624 खिलाड़ियों को नीलामी से बाहर कर दिया गया है. इस बार टी20 लीग में 10 टीमें प्रवेश कर रही हैं. पहली बार लखनऊ और अहमदाबाद को मौका मिला है. नीलामी में 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी नजर आएंगे. इस नीलामी में कई बड़े नाम शामिल हैं. पिछले सीजन में मुंबई के लिए खेलने वाले इशान किशन की नजर ज्यादातर टीमों पर होगी. माना जा रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम इशान किशन को रिटेन करने का काम करेगी. लेकिन उन्होंने ईशान की जगह सूर्य कुमार यादव को रिटेन किया है. इस नीलामी में ईशान पर काफी पैसे की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़े-Budget 2022: आम आदमी को लगेगा बड़ा झटका! महंगे हो सकते हैं ये सामान

जानिए कितने खिलाड़ी हैं किस देश में

नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. विदेशों से ज्यादातर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से लिए गए हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 47 खिलाड़ियों को लिस्ट में जगह मिली है. इसके अलावा वेस्टइंडीज के 34, दक्षिण अफ्रीका के 33 और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 24-24 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें अफगानिस्तान के 17, बांग्लादेश और आयरलैंड के 5-5, श्रीलंका के 23, नामीबिया के 3, स्कॉटलैंड के 2 जबकि जिम्बाब्वे, नेपाल और अमेरिका के 1-1 खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.