Story Content
आज का मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 7:30 बजे से खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मुकाबला बहुत अहम होने वाला है क्योंकि इस मुकाबले में कहीं न कहीं ये तय हो जाएगा कि राजस्थान की टीम प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है या नहीं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्ले-ऑफ में जाने का सपना टूट चूका है, लेकिन अपने पॉइंट्स टेबल्स को बेहतर करने का पूरा प्रयास करेगी यह टीम. राजस्थान फिलहाल 8 अंकों के साथ छठे पायदान पर है, तो वहीं हैदराबाद सिर्फ 2 अंकों के साथ सबसे नीचे है.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आज तक 14 बार आमने-सामने आई है, जिसमें की दोनों ही टीम ने 7-7 मैचों में जीत दर्ज की है. इस चीज को देखते हुए ये कहना बहुत मुश्किल होगा कि आज कौन सी टीम बाजी मारेगी. सनराइजर्स हैदराबाद अपना आत्म-सम्मान बचाने उतरेगी तो दूसरी ओर राजस्थान प्ले-ऑफ में उम्मीद कायम रखने के लिए मैदान पर उतरेगी. तो ऐसे में दोनों टीम के लिए आज का मैच बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.
दोनों टीमें कुछ इस प्रकार है:-
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर.
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय.
Comments
Add a Comment:
No comments available.